सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार और टैंकर की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत,  टक्कर इतनी जबरदस्त  कि कार के परखच्चे उड़ गए

कोरबा, छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार तड़के सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तेज रफ्तार कार और टैंकर की आमने-सामने टक्कर से हुआ। हादसे में मारे गए कार सवार दोनों लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। कार अंबिकापुर नंबर की है। हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, काले रंग की कार अंबिकापुर की ओर से आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर से कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर टैंकर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो कार चालक की मौत हो चुकी थी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल अंदर फंसे हुए थे। उन्हें निकलवा कर अस्पताल भेजा गया।

अस्पताल में उपचार के दौरान एक अन्य ने भी दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे घायल की भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस कार नंबर के आधार पर मरने वालों और घायल का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने टैंकर जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। घायलों और मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here