रायगढ़, 16 जुलाई2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कल धरमजयगढ़ प्रवास के दौरान सड़क मार्ग में वाहनों की व्यस्त आवाजाही और भारी वजन लेकर चलने वाले वाहनों के कारण सड़कों में निर्मित गड्ढों का मरम्मत शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया कि गांवों के बीच से होकर गुजरने वाली सड़कों के दोनों किनारे स्लेग तथा अन्य आवश्यक सामग्री का भराव करके सड़कों का शीघ्र मरम्मत कराये जाने और जामपाली से कुसुमगढ़ और बरौद से बरमकेला तक की सड़क में अच्छे ढंग से मरम्मत कार्य कराये जाने के निर्देश दिऐ उन्होंने यह भी कहा कि इन क्षेत्रों में एसईसीएल (साउथ इस्टर्न कोल लिमिटेड) सहित अन्य उद्योगों के वाहन भारी लोड लेकर गुजरते है इसलिए संबंधित उद्योगों तथा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों से एसडीएम के माध्यम से आवश्यक सहयोग लेकर सड़क मरम्मत करावे ताकि सभी लोगों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सके और दुर्घटना की संभावना न रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने रिहायसी क्षेत्रों में सड़कों पर जल जमाव न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासन एस, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, सहायक आयुक्त श्री जितेन्द्र गुप्ता, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री नंदकुमार चौबे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।