रायगढ़। बरमकेला पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.11.2020 को एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी से चोरी की एक जोड़ चांदी का पायल व नगदी बरामद हुआ है ।
जानकारी के अनुसार थाना बरमकेला अन्तर्गत ग्राम झनकपुर में रहने वाले मुरलीधर नायक पिता पुरूषोत्तम नायक के घर दिनांक 24/11/2020 के रात्रि करीबन 11 बजे एक व्यक्ति कमरा अंदर घुसकर चोरी कर रहा था जिसे मुरलीधर नायक पकड़ लिया, नाम पूछने पर उसने नाम अशोक सारथी पिता जयप्रकाश सारथी निवासी बरमकेला बताया, उसी समय मुरलीधर नायक को अचानक चोर धक्का देकर भाग गया । चोर घर से एक जोडी पायल तथा नगदी 740 रूपये चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर बरमकेला पुलिस द्वारा अप.क्र. 258/2020 धारा 457,380 IPC पंजीबद्ध कर फरार आरोपी अशोक सारथी पिता जयप्रकाश सारथी उम्र 22 साल निवासी बरमकेला को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी से एक जोड़ चांदी का पायल एवं नकदी रककम 740 रूपये की जप्त की गई है । आरोपी को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।