रायगढ़ – जिले में बढ़ते गुर्दा रोग के मरीजों की संख्या के मद्देनजर समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब आॅफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा स्थानीय बालाजी मेट्रो हाॅस्पिटल में 4 यूनिट सर्व सुविधा युक्त डायलिसिस मशीन लगाया गया है। जिसका लोकापर्ण प्रदेश के मंत्री उमेश पटेल के हाथों आज किया जायेगा। आज से ही सबसे कम खर्च में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। परियोजना अध्यक्ष सुशील रामदास, परियोजना समन्यवयक डाॅ. मनीष बेरिवाल व क्लब अध्यक्ष प्रितपाल सिंह टूटेजा ने प्रेस वार्ता में बताया कि बालाजी मेट्रो हाॅस्पिटल की सहमती के बाद यह सर्व सुविधा युक्त डायलिसिस मशीन लगाया गया है। जिसका लोकार्पण प्रदेश के मंत्री के कर कमलों से किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रोटरी क्लब के डिस्ट्रीक गवर्नर रंजीत सिंह सैनी रायपुर से आयेंगे। वहीं कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नगर पालिक निगम रायगढ़ की महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
इस परियोजना के पीछे क्लब का मुख्य उद्देश्य जिले में बढ़ते गुर्दा रोग के मरीजों को रियायती दर पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराना है। साथ ही साथ कुछ ऐसे भी मरीजों को देखा गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे अपना ईलाज उचित समय पर नहीं करा पाते हैं। जिनकों चिन्हांकित कर निःशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। वहीं डायलिसिस कराने वाले मरीजों को शुरूआती दौर में पाॅच हजार की डायलिसिस किट खरीदनी पड़ती है। उसको भी क्लब द्वारा रियायती दर पर मरीजों को उपलब्ध कराया जायेगा। क्लब के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि डायलिसिस यूनिट लगाने का मूल उद्देश्य यह है कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको सात दिनों में डायलिसिस कराना आवश्यक है लेकिन वे लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना ईलाज समय पर नहीं करा पाते हैं, जिस कारण से उनकी बिमारी और अधिक बढ़ जाती है और उन लोगों का ईलाज के आभाव में असामयिक मृत्यु हो जाती है। इस डायलिसिस यूनिट से वैसे लोगों तक सुविधा पहुंचाया जा सकता है। हर मरीज के लिए 450 रूपये में ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति का ईलाज निःशुल्क भी किया जाएगा। जिसमें क्लब की सदस्यों के अनुसंसा के आधार पर पदाधिकारियों द्वारा व्यक्ति के आर्थिक स्थिति के मद्देजनर निःशुल्क डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। प्रेस वार्ता में क्लब के सचिव हितेश सुनालिया, पूर्व अध्यक्ष विनोद बट्टिमार, आगामी अध्यक्ष पंकज गोयल, अशोक गर्ग, गुड्डू मोदी, अनूप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेंद्र सिंह, संजय गोयल, संजय बेरीवाल, अतुल रतेरिया, राहुल अग्रवाल, प्रवीण बंसल, अनिल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आशीष अरोरा, नरेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल (एयरटेल) सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।