आजाद हिंद सुपरफास्ट की चेन पुलिंग करने वाला आरपीएफ के हत्थे चढ़ा

रायगढ़। शनिवार को आजाद हिंद सुपरफास्ट ट्रेंन रायगढ़ से चल चुकी थी और एक युवक ने चैन पुलिंग कर दी ।पहले से अलर्ट आरपीएफ टीम ने दो नंबर प्लेटफार्म में धर दबोचा और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक बी सिंह ने बताया हावड़ा से पुणे के मध्य चलने वाली आजाद हिंद सुपरफास्ट ट्रेन निर्धारित समय से आधा घन्टा लेट शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे रायगढ़ आई प्लेटफार्म नबर दो से छूटते ही एक युवक राजू घोष पिता सुभाष घोष उम्र 35 वर्ष तेन्दुडीपा निवासी रायगढ़ ने ट्रेंन कि चेन पुलिंग कर प्लेटफार्म नबर दो पर उतर कर भागने लगा जिसे पहले से अलर्ट आरपीएफ टीम के प्रभारी बी सिंह के साथ आरपीएफ टीम ने युवक को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट लाये और चेन पुलिंग के मामले में उसे विरुद्ध रेल्वे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्यवाही की गई । आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ की इस कार्यवाही से चेन पुलिंग करने वालो में हड़कंप व्याप्त हो गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here