रायगढ़। दोस्त का एटीएम कार्ड जनरेट करने जाना ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाले को उस वक्त महंगा पड़ गया जब बाहर खड़ी उसकी दुपहिया की डिक्की में रखे 40 हजार रुपए को अज्ञात चोर डिक्की का ताला तोड़कर उड़ा ले गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम कोडासिया का रहने वाला रवि प्रसाद खडिया उम्र 28 साल कोडासिया में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है । आज दोपहर रवि खडिया अपने पिताजी के एटीएम कार्ड से 40,000 रू एसबीआई के बगल के एटीएम से निकाला जिसमें 2-2 हजार रूपये का होने से उसको बैंक जाकर 500 का,100 एवं 20 रू का चिल्हर कराया । उसके बाद सभी 40, 000 रूपये को अपने मोटर सायकल के डिक्की में रखकर अपने दोस्त मनोज राठिया का एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करने अंदर चला गया कुछ देर बाद बाहर आया तो देखा मेरा मोटर सायकल का डिक्की खुला हुआ था और उसमें रखे नगदी रकम 40,000 रू गायब थे जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर लेकर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।