अतिक्रमण के मामलों पर त्वरित कार्रवाई की तैयारी में निगम, आयुक्त ने अतिक्रमण दल का गठन, स्वास्थ्य निरीक्षक व अन्य कर्मचारी भी टीम के सदस्य
रायगढ़। शहर के लिए सिरदर्द बनते जा रहे अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रही है। आज ग्राम सहदेवपाली कृष्णा सॉल्वेंट के सामने पुनः एक बार और निगम अमला पहुंचा अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की। अमृत मिशन के तहत यहां पानी टंकी बननी है। जिसकों लेकर निगम द्वारा कब्जाधारियों को पहले भी अतिक्रमण हटाने को लेकर समय दिया जा चुका है। अतिक्रमणकारी सरकारी आवास में जाने को तैयार नहीं नहीं हैं। यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसके बाद जूट मिल पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। विगत दिनों नगर पालिक निगम क्षेत्रातर्गत हो रहे अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण को रोकने हेतु निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई के लिए निगम उपायुक्त पंकज मित्तल के नेतृत्व में अतिक्रमण दल का गठन किया है। इस दल में स्वास्थ्य निरीक्षक व अन्य कर्मचारी भी शामिल है। अधिकारी एवं कर्मचारी नोडल अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किया जाएगा।
अतिक्रमण दल को अतिक्रमण के मामलों पर लगाम लगाने निर्देशित किया गया है । शहर के डेली मार्केट से लेकर मुख्य सड़कों तक व्यापारी व्यवसाय करने सड़क तक पहुंच चुके हैं। शहर में व्यवसायी रोजाना अपना सामान सड़क तक रखते हैं। इतना ही नहीं नालियों पर भी कब्जा कर चबूतरों का भी निर्माण कराया जा चुका है। जिसे खाली करने व्यवसायियों को समझाइश दी थी। इसके बावजूद अबतक किसी ने नाली का हिस्सा नहीं छोड़ा है। ऐसे में निगम इनके ऊपर बड़ी कार्रवाई कर सकती है। जिससे व्यवसायियों की दुकानें तक टूट सकती है। बहरहाल इन दिनों निगम का पूरा फोकस शहर के बीच ट्रैफिक की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने शहर के बीच पार्किंग व सकरी सड़कों के किनारे व्यवसाय कर कर रहे व्यवसायियों की शिफ्टिंग कराना है।
अतिक्रमण दल में निगम उपायुक्त पंकज मित्तल नोडल अधिकारी, प्रतुल श्रीवास्तव को सहायक नोडल अधिकारी, स्व. निरी. राजेश पाण्डेय को अतिक्रमण प्रभारी, दिलीप महापात्रे अतिक्रमण प्रभारी, फुलचंद तिवारी, त्रिलोकचंद शर्मा, अरविंद द्विवेदी, आरजू साण्डे, संतोष चौधरी एवं नीरज सिंह ठाकुर को सहायक बनाया गया है।