पुलिस कार्यालय में लगाया गया सैनिटाइजर टनल, थाना, चौकी भी सैनिटाइज होगी बैरिकेटिंग

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पहल पर जिला प्रशासन एवं अदाणी फाउंडेशन द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में सेनीटाइजर टनल लगाया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय के सभी कर्मचारियों को कार्यालय में प्रवेश के समय एवं कार्यालय से घर जाते समय सैनिटाइजर टनल का इस्तेमाल करने निर्देशित किया गया है । साथ ही कार्यालय में प्रवेश करने वाले आगंतुक भी सैनिटाइज होकर कार्यालय में प्रवेश करें इसके लिए एक कर्मचारी नियुक्त टनल के पास मौजूद रहेगा । इस टनल से गुजरने के महज चंद सेकंड में यह मशीन व्यक्ति को सेनीटाइज कर देता है ।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को थाना, चौकी को सैनिटाइज कराकर इस बात का विशेष ध्यान देने को कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति थाना, चौकी अथवा किसी कार्यालय में प्रवेश के पूर्व सेनीटाइज हो खासकर हाथ धोने की व्यवस्था बाहर ही हो व बेरिकेटिंग लगाया जावे जिसे कोई भी व्यक्ति सीधे संपर्क में लाकर उससे शारीरिक दूरी रहे । आगंतुक के सैनिटाइज होने पश्चात उसे आगंतुक कक्ष में बैठने की सुविधा दी जावे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here