सनोज महानंद का हरफनमौला प्रदर्शन 44 रन व महत्वपूर्ण 03 विकेट के बाद भी घरघोड़ा हारी, ओपी जिंदल स्मृति आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता, घरघोड़ा 2019-20

एन.टी.पी.सी. कोरबा ने ओ.पी. जिंदल क्रिकेट एकेडमी घरघोड़ा को परास्त किया

रायगढ़। आॅल स्टार क्लब घरघोड़ा द्वारा आयोजित एवं जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित 35वां ओपी जिंदल स्मृति आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता, घरघोड़ा 2019-20 के पाॅचवाॅ दिन 12 फरवरी 2020 को 01 ही मैच ओ.पी. जिंदल क्रिकेट एकेडमी घरघोड़ा एवं एन.टी.पी.सी. कोरबा के मध्य खेला गया। टाॅस जीत कर एन.टी.पी.सी. कोरबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसे बखुबी अंजाम देते हुए कोरबा के बल्लेबाजों ने जिंदल क्रिकेट एकेडमी घरघोड़ा के नौनिहाल गेंदबाजों को सम्हल कर खेलते हुए रतन के जुझारू 31 गेंद में 37 रन, अत्रि शर्मा एवं धर्नु के 19 -19 रन के सहयोग से निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट खोकर 131 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

 

 

एकेडमी घरघोड़ा के गेंदबाजों ने घात्क गेदबाजी का नमुना प्रस्तुत करते हुए सनोज ने 03 एवं संजय सिकदर ने 02 विकेट चटकाकर विरोधी कोरबा टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। वहीं निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी घरघोड़ा की टीम अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी करने में असमर्थ रहें। नियमित अंतराल में टीम के दिग्गज बल्लेबाज अपना विकेट खोते रहें, जिससे मैच धीरे धीरे उनके हाथ से फिसलती गई। टीम के लिए के लिए मध्यमक्रम के बल्लेबाज सनोज महानंद 37 बाल में जुझारू एवं मजबुत बल्लेबाजी करते हुए 44 रन एवं टीम के संकट मोचक आसिफ खाॅ ने 27 बाल में 34 रन को सहयोग दिया बाकी बल्लेबाजो ने ’तु चल मैं आया’ की तर्ज पर अपने विकेट सस्ते में खोते गये और पूरी टीम 20 ओवरों में महज 120 रन पर सिमट गई और मैच को भी 11 रन से हार बैठी। घरघोड़ा के लिए सनोज महानंद ने अपना हरफन मौला प्रदर्शन करते हुए शानदार 44 रन बनाने के साथ महत्वपूर्ण 03 विकेट भी चटकाये लेकिन उनका भागीरथ प्रयास भी टीम को मैच जीता नहीं पाया।

ज्ञातव्य हो कि कल प्रतियोगिता के छटवें दिन 13 फरवरी को 2020 को दो मैच खेले जायेंगें प्रथम मैच प्रातः 8.30 बजे जिमखाना राऊरकेला एवं डीसीए जशपुर के मध्य एवं दुसरा मैच 12.30 बजे रियाज रायपुर एवं पीके बिलासपुर के मध्य खेली जायेगी। इस अवसर खेलप्रेमी घरघोड़ा वासी भारी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता को सफल बनाये।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here