रायगढ़। संस्कार स्कूल ने छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों के लिए ऑनलाइन फैंसी ड्रेस व छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों व उनके अभिभावकों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में हमारी संस्था की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई के साथ सारी एक्टिविटीज भी कराई जा रही है। इसी के तहत राज्योत्सव पर फैंसी ड्रेस व छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने-अपने घरों से ही छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में सज-धजकर ऑनलाइन पार्टिसिपेट किए। अपने अभिभावकों की मदद से छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाए और सोशल साइट््स पर इसका प्रदर्शन किया।
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि फैंसी ड्रेस में बच्चे अलग-अलग रूपों में नजर आए। इसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखी। इसी तरह छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाकर बच्चों ने अपनी पाककला का प्रदर्शन किया। हमारे इस आयोजन को अभिभावकों व शहरवासियों की खूब सराहना मिली। इस आयोजन में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अन्य स्टाफ व अभिभावकों का भी योगदान रहा।