संस्कार स्कूल ने केक काटकर मनाईं नववर्ष की खुशियां..विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए न्यू ईयर ग्रीटिंग काड्र्स

रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने हर तीज-त्यौहारों की तर्ज पर नववर्ष भी सादगी से मनाया। बच्चों ने अपने हाथों से ग्रीटिंग काड्र्स बनाए और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भेंट किए। अपनी कला का प्रदर्शन सोशल साइट्स पर किया। स्कूल परिसर में प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने स्टाफ के साथ केक काटा और नववर्ष की एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।


स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध आयोजन किए जाते हैं। शैक्षणिक के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इस कोरोना काल में अभी बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन सारी गतिविधियां ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं, जिसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उत्साह से भागीदारी निभा रहे हैं। इसी कड़ी मेंं नववर्ष पर ग्रीटिंग कार्ड बनाओ स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक काड्र्स बनाए और उसे स्कूल के वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स पर पोस्ट किया। बच्चों को प्रतिभा को भरपूर सराहना मिली।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here