रायगढ़। आरसीटी कप टी-20 क्रिकेट का आयोजन डिग्री कॉलेज लाल मैदान में चल रहा है। जिसके दूसरे दिन के पहले मैच में रोमांचक पलो के बीच काफी उतार-चढ़ाव रहा। जिसमें अंतिम ओवर में संस्कार स्काई ने एआरसी की टीम को 3 रनो से पराजित किया।
दूसरे मैच में रायगढ़ राईजिंग ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए लगभग 75 रनो से एकतरफा जीत दर्ज की। आयोजन समिति के विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा व विनय साहू ने बताया कि पहले मैच में एआरसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। संस्कार स्काई ने बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाये। जिसमें अभिषेक यादव के शानदार 56 रन शामिल है। इसके जवाब में एआरसी ने बढिय़ा शुरूआत करते हुए 12 ओवर में एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे। लेकिन उसके बाद अमित कुंवर 2 विकेट, निलेश तिवारी 1 विकेट, देवेन्द्र भोजवानी ने 1 विकेट लेकर मैच को काफी हद तक पलट दिया। अंतिम दो ओवर में 24 रन बनाने थे जिसमें एआरसी के आशीष ओझा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे। 19 वे ओवर में सूरज पटेल की गेंदबाजी पर 15 रन बने, जिससे अंतिम ओवर में 9 रन की आवश्यकता थी और रोमांच अपने शबाब पर था अंतिम ओवर वरिष्ठ खिलाड़ी रामचन्द्र शर्मा ने फेका जिसमें उन्होंने आशीष ओझा को आउट कर बाजी पलट दी। और केवल 5 रन दिये। जिसके कारण मैच संस्कार स्काई की झोली में आ गिरा। मैच के मैन ऑफ द मैच अमित कुंवर रहे।
दूसरे मैच में रायगढ़ राईजिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए जिसमें करण महेश व राहुल नायक के शानदार अर्धशतक शामिल रहे। इसके जवाब में वैदिक राईडर्स पूरी तरह ढह गई और लगभग 75 रनो से मैच हार गई। आज के मैच में अम्पायर मानस कुमार व पीयूष साहू रहे। मैच के स्कोरर विनय साहू व कमेंटेटर ऋषभ चौबे, अभिषेक गुप्ता, सचिन चौहान रहे।