मंदिर से देवी मां के जेवरात चोरी करने वाले 2 युवकों को सारंगढ़ पुलिस ने 24 घंटें के अंदर पकड़ा, चोरी की गई आभूषणों को किया बरामद

रायगढ़। सारंगढ़ पुलिस द्वारा काली मंदिर राजापारा से दिनांक 25.06.2020 की रात्रि चोरी हुए आभूषणों के साथ दो आरोपी 1- विजय चौहान गांधी चौहान 29 वर्ष 2-आशु साहनी पिता किशोर साहनी उम्र 24 वर्ष दोनों चौहानपारा सारंगढ़ को गिरफ्तार किया गया है । मंदिर के पुजारी ने बताया कि रात्रि मंदिर के दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर कोई अज्ञात चोर मंदिर अंदर में प्रवेश कर देवी को पहनाए जेवरात सोने की नथनी, कान की बाली, आंख के आई ब्रो चांदी एवं सोने के एवं पीतल के चुड़ा जुमला कीमती करीब 15 हजार के जेवरात चोरी कर ले गया है । चौहानपारा के विजय चौहान एवं आशू साहनी को लोगों ने रात को घुमते देखा था । चोरी की रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 412/2020 धारा 457, 380 भादंवि दर्ज किया गया है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की मशरुका जप्त कर दोनों को रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here