रायगढ़. जिले में सारंगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। खास बात यह है कि बाइक चोर गैंग में पकड़े गए आरोपी नाबालिग हैं। सारंगढ़ पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 10 बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी नाबालिग हैं।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिला कि रानीसागर का एक व्यक्ति अपने घर में कुछ बाइक छिपाकर रखा है। इस पर संबंधित के घर छापामार कार्रवाई की गई। वहीं एक अपचारी बालक से पूछताछ करने पर अपने तीन साथी अपचारी बालकों के साथ चन्द्रपुर, सराईपाली रायगढ़, सरिया, दुर्ग-भिलाई तरफ से छह बाइक एवं दो स्कूटी 15 जुलाई की दरम्यानी रात सारंगढ़ के दुबे कॉलोनी रोड से एक लाल रंग की पल्सर व ग्रे रंग का एक्टीवा कुल 10 बाइक व स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकारी। जिसकी कुल कीमत चार लाख 85 हजार रुपए है। पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं आरोपियों के पास से चोरी की 10 बाइक व स्कूटी भी बरामद की है