रायगढ़। सारंगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 25.06.2020 को मुखबिर सूचना पर ग्राम बड़े घोटला में रहने वाले अजय साहू पिता संजय साहू उम्र 23 वर्ष के घर पर छापेमारी किया गया । पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी घर में शराब रखकर बिक्री करता है। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने घर पर शराब रखना स्वीकार किया, जिसके पास से 82 पाव अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब 9130 रूपये का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना सारंगढ़ में धारा 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।