रायगढ़। सरिया पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटकों से लदी एक बोलेरो वाहन पकड़ा है. गाड़ी से पुलिस ने 700 डेटोनेटर, साढ़े 3 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट और 4 बंडल डिफ्यूज वायर बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।
सरिया टीआई आशीष वासनिक के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में विस्फोटक भरकर लाया जा रहा है। सूचना के बाद ओडिशा की सीमा से लगा हुए ग्राम कंचनपुर में पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी पकड़ा। पुलिस ने गाड़ी मे भारी मात्रा में मौजूद विस्फोटकों को बरामद कर लिया है। टीआई आशीष वासनिक ने बताया कि दोनो आरोपी द्वारा विस्फोटकों को ओडिशा के बरगढ़ से चंद्रपुर से लगे टिमरलगा लाया जा रहा था जिन्हें कंचनपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
वहीं ओडिशा के रहने वाले सुरेश तांडी और ईश्वर नायक नाम के दो शख्स को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी विस्फोटकों को लेकर कहां जा रहे थे.