रायगढ़। टी.आई. सरिया अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है । आज दिनांक 06.05.2020 को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा व स्टाफ भकुर्रा जंगल के 15 कि.मी. भीतर जाकर मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल अंदर भारी मात्रा में महुआ शराब बनाया जाता है । रेड कार्यवाही दौरान मौके पर लगभग 170 बोरा महुआ पास एवं करीब 220 लिटर महुआ शराब मिला । पुलिस पार्टी द्वारा जंगल के भीतर सघन सर्चिंग आरोपी की पतासाजी किया गया गया परन्तु कोई व्यक्ति नहीं मिला । मौके पर मिले पास वहां शराब को पुलिस स्टाफ द्वारा नष्ट किया गया है ।
40 लिटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, बरमकेला पुलिस की कार्यवाही
बरमकेला पुलिस द्वारा आज दिनांक 06.05.2020 को ग्राम लोधिया थाना बरमकेला में रहने वाले कुबेर सारथी पिता स्व. छेदराम सारथी उम्र 45 वर्ष को मुखबिर सूचना पर ग्राम लोधिया महिन्द्रा शोरूम के सामने मेन रोड पर प्लास्टिक बोरी अंदर जरिकेन भरकर उसे कंधे में डठाकर पैदल लेकर आते समय पकड़े । उसके पास रखे बोरी में एक जरिकेन में 35 लिटर एवं एक में 05 लिटर कुल 40 लिटर महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में अप.क्र. 74/2020 धारा 34(1) (क) (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।