जांजगीर 15 नवंबर 2019। एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत हो गयी, जबकि उसकी बहन गंभीर रुप से जख्मी हो गयी। वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी हालत नाजुक बतायी जा रही है। मामला जांजगीर के बलौदा क्षेत्र के बुड़गहन गांव का है। जानकारी के मुताबिक स्कूल से दो सगी बहने छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक परीचित बाइक सवार ने दोनों को बाइक पर बैठा लिया।
बाइक से अभी कुछ दूर ही तीनों गये थे कि सामने से आ रही ट्रेलर ने रेशमा और रोशनी नाम की दो बहनों सहित बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में रेशमा दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी बड़ी बहन रोशनी और बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों घायल को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों घायलों को बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद लोगों ने खूब हंगामा किया। ट्रेलर को रोक कर लोग मुआवजे की मांग करने लगे। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया, बाद में पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।