रायगढ़। सहायक कलेक्टर संबित मिश्रा ने जनपद पंचायत रायगढ़ में शिक्षा के गुणवत्ता के संबंध में संकुल समन्वयक, बीईओ, बीआरसी (विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक) एवं जनपद सीईओ की बैठक ली एवं किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सहायक कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करायें एवं शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के स्कूलों का सतत् निरीक्षण करें एवं शैक्षणिक कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शिक्षकों की उपलब्धता एवं भवन की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री सागर सिंह, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती दीप्ति अग्रवाल एवं सभी संकुल समन्वयक, बीईओ, बीआरसी उपस्थित थे।
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ स्कूलों का करें सतत् निरीक्षण-सहा.कलेक्टर संबित मिश्रा, सहायक कलेक्टर ने ली शिक्षा...