रायगढ़। जूटमिल चौकी क्षेत्र के ग्राम नेतनागर के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिसमें से दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नेतनागर के पार एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलटी हो गई। जिससे मौके पर ही एक महिला की मौके पर मौत,अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल 112 की मदद से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जिसमें कि 2 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
इस संबंध में जूटमिल चौकी प्रभारी ने बताया की उड़ीसा से कुछ लोग कोरबा शादी पर गए हुए थे और कोरबा से शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जा रहे थे कि रायगढ़ से लगे नेतनागर ग्राम के पास उनकी स्कॉर्पियो जिसका नंबर OD 23 F 8913 बीच सड़क पर पलटी मार गई जिससे कि मौके पर ही एक महिला की मृत्यु हो गई और अन्य सभी बुरी तरीके से घायल हो गए घायलों को 112 की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां पर दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है सभी लोग उड़ीसा के निवासी बताए जा रहे हैं जूट मिल पुलिस मामले की विवेचना में जुट चुकी है।