एसडीएम स्वयं आकर धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें , धान के रकबे का सत्यापन करें एसडीएम-कलेक्टर यशवंत कुमार

रायगढ़, 4 नवम्बर 2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने सभी एसडीएम को समर्थन मूल्य में धान खरीदी के पूर्व किसानों के धान के रकबे का सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसे प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में कृषि भूमि सीलिंग कानून के प्रावधान, पंजीकृत किसान जिनका रकबा पूर्व वर्ष की तुलना में वृद्धि हुई है, नवीन पंजीकृत किसानों का रकबा, माड्यूल में प्रदर्शित डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका में दर्शित रकबा आदि के आधार पर रकबे का सत्यापन करें। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा धान खरीदी केन्द्रों में आर्द्रतामापी यंत्रों, तराजू बाट, डे्रनेज की व्यवस्था, किसानों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखें। उन्होंने इसके लिए नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एसडीएम स्वयं आकर धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के समय संग्रहण केन्द्रों का विस्तार करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा धान संग्रहित किया जास के। लोहर सिंह, हरदी, खरसिया, धरमजयगढ़ एवं बरमकेला में धान संग्रहण केन्द्रों का विस्तार करें। घरघोड़ा एवं पुसौर में भी इसके लिए भूमि का चिन्हांकन करें। विपणन अधिकारी से कहा कि पीडीएस दुकानों में जो बारदाने दिये गये हैं। इन पीडीएस बारदानों का उठाव शीघ्रता से करें।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जनपद सीईओ से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पट्टा वितरण की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि पट्टे वितरण के लिए जो शेष है उनको दो दिनों में वितरण करा लें। उन्होंने सीएचएमओ से कहा कि शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दें। उन्होंने सीमांकन एवं डायवर्सन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीजीएन के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को भू-अर्जन को मुआवजा वितरण करने के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसडीएम श्री चंद्रकांत वर्मा, डीएफओ श्री मनोज पांडे, सहायक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here