राजनांदगांव. जिले से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। महाराष्ट्र पुलिस ने मुठभेड़ में 16 लाख की इनामी एक महिला नक्सली को मार गिराया है। गढ़चिरौली एसपी शैलेश बलकवड़े ने बताया कि एटापल्ली क्षेत्र के सिनभट्टी-जारावंडी इलाके में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई।
जब जवान जंगल की ओर सर्चिंग में बढ़ रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने सृजनक्का उर्फ चिनक्का उर्फ जैनी चैतु को मार गिराया। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सलियों को गोली लगी हैं। जो आस-पास के जंगलों में छिपे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही कुछ नक्सली से पकड़े जाएंगे। इलाके में सर्चिंग हो रही है। पुलिस को एके 47 रायफल, प्रेशर कूकर, क्लेमोर माइंस के साथ ही बड़ी मात्रा में नक्सल सामान मिला है।