रायगढ़। थाना तमनार अन्तर्गत अंबुजा सिमेंट लिमिटेड गारे पेलमा IV/8 कोल मांईस करवाही में कार्यरत SIS सुरक्षा कर्मी राहुल कुमार खुंटे एवं मनोहर लाल बंजारे दोनों एक साथ ग्राम बजरमुड़ा में किराये के मकान में रहते थे । इनके सिक्युरिटी इंचार्ज मिथलेश श्रीवास द्वारा दिनांक 27.03.2020 को व्हाटसप किया कि सभी सुरक्षा कर्मचारियों को एक जगह सब स्टेशन (बिजली घर ) में रहने के लिए कहा गया । तब जाकर देखे जहां करीब 60-70 गार्ड रह रहे थे । इन्होनें संक्रमण को देखते हुए एक साथ रहने से इंकार किये तो दिनांक 28.03.2020 को इंचार्ज इन्हें सस्पेंड कर दिया । जिसकी शिकायत राहुल खूंटे पिता श्री देवानंद खुंटे उम्र 22 साल निवासी ग्राम भुईंगांव पामगढ थाना जिला जांजगीर चांपा द्वारा थाना तमनार में किये जाने पर सेक्युरिटी इंचार्ज मिथलेश श्रीवास के विरूद्ध अप.क्र. 109/2020 धारा 188 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।