सरिया पुलिस द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है सुरक्षा किट वितरण, सरिया प्रभारी द्वारा स्वच्छता पर ध्यान देने के साथ घरों में रहने की दी जा रही है हिदायत

रायगढ़। कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण हुई वैश्विक महामारी से देश में लॉक डाउन है ।‌ ऐसे में लोग जितने घर के अंदर रहेंगे उतना ही वे स्वयं और अपने परिवार को संक्रमण से बचाएंगे । जिला व पुलिस प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि अपने घरों में बने रहें, किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर प्रशासन को अवगत कराएं तत्काल राहत मिलेगी ।

कुछ लोगों द्वारा अभी भी लॉक डाउन का पालन न कर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है । लोगों द्वारा शारीरिक दूरी एवं स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, लोगों में जागरूकता की कमी है जिसे देखते हुए थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा आज अपने मातहत स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र के ग्रामों का सतत भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता एवं एक दूसरे से शारीरिक दूरी के संबंध में बताया गया तथा इस लाक डाउन दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में गांव के प्रमुख लोगों से पूछा गया तथा उनका निदान कराने के संबंध में आश्वस्त किया गया ।

गांव के भ्रमण दौरान टी.आई. अंजना केरकेट्टा व उनके स्टाफ द्वारा ग्राम नवापारा, खैरगड़ी एवं अन्य गांवों में चौहान समाज के प्रमुख लोगों के साथ घर घर जाकर लोगों को घर से बाहर न निकलने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए बार बार हाथों को साबुन से धोने एवं भीड़ में एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की हिदायत दी गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here