रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध कबाड़, जुआ सट्टा, अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी है । पुलिस की सक्रियता से अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्ति सकतें में हैं । आज दिनांक 16.01.2020 के दोपहर पूंजीपथरा पुलिस का कुछ स्टाफ मुख्य मार्ग पर वाहनों की जांच तथा पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी कि पुलिस पेट्रोलिंग एवं वाहनों की जांच की जानकारी पाकर रायगढ़ से पूंजीपथरा की ओर आ रही डाला ट्रक सीजी 13 एल 1668 का चालक व्ही.आई.पी. ढाबा गेरवानी के सामने खाली स्थान पर खड़े स्थान पर गाड़ी खड़ी कर भाग गया । पूंजीपथरा पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर जाकर तस्दीकी की गई । गाड़ी में लोहे के फेंसिंग खंभे टुकड़े लोड थे जिसका वजन 8 टन कीमत करीब ₹1,60,000 का है । पुलिस द्वारा वाहन को धारा 102 सीआरपीसी के जप्त कर वाहन स्वामी की पतासाजी की जा रही है ।