इंदिरानगर में पकड़े गये चोर से टुल्लु पंप, कटर मशीन, ड्रील मशीन, पाईप, छड़ की जप्ती, टीआई कोतवाली की सक्रिय सूचनातंत्र से रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद मुखबिर से मिली सूचना पर दबिश में चोरी का पूरा माल बरामद  

रायगढ़। दिनांक 19/08/2021 के शाम ठेकेदार सुनील श्रीवास्तव कोतरारोड़ रायगढ़ थाना कोतवाली आकर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को इंदिरानगर के गोदाम से अज्ञात चोर गोदाम का ताला तोड़कर अंदर रखा टुल्लु पंप, कटर मशीन, ड्रील मशीन, पाईप, छड के टुकडे को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । रिपोर्टकर्ता बताया कि केशर परिसर इंदिरा नगर रायगढ में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जहां इसके द्वारा गोदाम बनाया गया है । 6 अगस्त को काम बंद होने के बाद गोदाम में ताला लगाए थे । 9 अगस्त को गोदाम जाने पर जानकारी हुई । थाना प्रभारी द्वारा इंदिरानगर के बीट आरक्षक एवं सूचना संकलन में लगे स्टाफ को मुखबिरों से जानकारी लेकर अवगत कराने निर्देशित किये । मुखबिर द्वारा इंदिरानगर के मंगलू उरांव पर गोदाम से चोरी कर माल घर में छिपाकर रखने की सूचना दिया । थाना प्रभारी नागर स्वयं स्टाफ के साथ संदेही के घर दबिश दिये । संदेही के घर पर एक ड्रील मशीन मिला जिसके संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी गोदाम में चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपी के मेमोरंडम पर 1 HP का टुल्लु पंप, कटर मशीन, ड्रील मशीन, पाईप, छड के टुकडे कीमती करीब ₹20,000 बरामद किया गया है । आरोपी मंगलू उरांव पिता ननकी उरांव उम्र 24 साल निवासी इंदिरानगर थाना कोतवाली रायगढ़ को घटना के संबंध में दर्ज अपराध क्रमांक 1170/2021 धारा 457, 380 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के हमराह सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, उत्तम सारथी की आरोपी पतासाजी, माल बरामदगी में अहम भूमिका थी । क्षेत्र में महिला संबधी घटित अपराध, जुआ, शराब, कबाड़ पर जिस पर कोतवाली पुलिस कार्रवाई कर रही है, इससे असमाजिक लोगों में दहशत का माहौल है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here