केलो विहार कालोनी में एक मकान में महिला की सन्दिग्ध लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, घटना के बाद से पति फरार

रायगढ। शहर के केलो विहार कालोनी में आज दोपहर एक मकान में महिला की सन्दिग्ध लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि पति पत्नी में बीती रात आपसी घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद बढऩे पर पति ने अपनी पत्नी से मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद से पति फरार है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि उनके बीच आये दिन झग?ा होते रहता था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

शहर के केलो विहार कॉलोनी में एक शराबी पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो जाने से पुरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई।आसपास में रहने वालों ने बताया कि आरोपी पी डब्लू डी में वाहन चालक है परिवार समेत लगभग दो से ढाई महीने पहले मोहल्ले में किराये से रहने आये थे ।पति पत्नी बहु बेटा नाती पोते सब साथ में रहते थे। आरोपी तथा उसका बेटा टेलरिंग का कार्य करता है दोनों आदतन शराबी है जिसके कारण अक्सर इनमे आपस मे विवाद होता रहता था। पिता पुत्र के बीच मे अक्सर मारपीट भी होते रहती थी। आरोपी द्वारा अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट की जाती थी। उनके बताए अनुसार बेटा बहु के साथ विवाद होने पर वे कल घर से चले गए थे। पति पत्नी घर मे अकेले थे।आस पड़ोस वालों ने बताया कि आज फिर सुबह पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिस पर आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। मामले की सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here