रायगढ़ । दिनांक 26/10/2021 के दोपहर थाना खरसिया में नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराने बालिका का पिता व गांव के कुछ लोग आकर थाना खरसिया आकर प्रभारी निरीक्षक सुमंत राम साहू से मिले । बालिका का पिता बताया कि गांव में पिछले करीब डेढ़ माह से नल जल योजना का कार्य चल रहा है, जिसमें काम करने वाला मजदूर दिलीप मुखिया दिनांक 25/10/2021 के शाम करीब 6.00 बजे इसकी लड़की को रास्ते में घर पहुंचाने की बात बोलकर अपने साथ दूसरे गांव के तालाब की ओर ले गया । जहां गलत नियत से छेडखानी कर रहा था, बालिका किसी तरह भागकर घर आई और घटना के बारे में बताई ।
नाबालिग के साथ हुई छेड़खानी की वारदात को गंभीरतापूर्वक लेते हुये थाना प्रभारी खरसिया तत्काल आरोपी पतासाजी के लिये रवाना हुये । आरोपी दिगर प्रांत का रहने वाला है, जो अपने गृह ग्राम फरार होने की फिराक में था जिसे मुखबिर लगाकर तत्काल आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी दिलीप मुखिया पिता महावीर मुखिया उम्र 40 साल निवासी वासुदेवा वार्ड नं0 11 कहरा थाना बनगांव जिला सहरसा (बिहार) हाल मुकाम खरसिया के गिरफ्तार, मुलाहिजा की कार्यवाही पश्चात आज दोपहर रिमांड पर भेजा गया है ।