एक तरफ संक्रमण से बचाव दूसरी और जरूरतमंदों को हर संभव मदद
रायगढ़। रायगढ़ पुलिस जिले भर में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, कल केवल शहर में बेवजह घूमने वालों पर करीब 400 प्रकरण एम.व्ही.एक्ट के तहत बनाए गए थे । वहीं प्रतिदिन जरूरतमंदों को हर संभव पहुंचा कर पुलिस मानवीयता भी दिखा रही है ।
लाक डाउन में पुलिस प्रशासन द्वारा असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से भी मदद ली जा रही है । देखा गया है कि पुलिस धार्मिक स्थलों के बाहर फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को चिन्हित कर प्रतिदिन दोनों वक्त भोजन उपलब्ध करा रही है ।
इसी बीच थाना प्रभारी कोतरारोड युवराज तिवारी द्वारा कोसमनारा बाबा धाम के निकट मूकबधिर आश्रम में रहने वाले बच्चों को प्रतिदिन दोनों समय पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । आश्रम के लोगों ने कोतरारोड पेट्रोलिंग को बताया गया था कि आश्रम में जलाऊ लकड़ी समाप्त हो गया है तब थाना प्रभारी के कहने पर कोतरा रोड पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव व मनोज जोल्हे द्वारा प्रतिदिन आश्रम के बच्चों को दोनों वक्त पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहे थे । आज आश्रम वालों ने लकड़ी की व्यवस्था करने को बोले तो थाना प्रभारी कोतरारोड द्वारा अपने स्टाफ से स्थानीय स्तर पर काफी लकड़ियां आश्रम के लिए उपलब्ध कराई गई है । उनके द्वारा आश्रम के व्यवस्थापक को कहा गया है कि आश्रम के लिए अन्य किसी चीज की आवश्यकता हो तो निसंकोच बताएं ।