नवनिर्मित भवन में शीघ्र करें शिफ्टिंग-कलेक्टर श्री भीम सिंह, कलेक्टर श्री सिंह ने अशर्फी देवी चिकित्सालय का किया निरीक्षण

रायगढ़, 17 जुलाई2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह शहर में स्थित अशर्फी देवी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने अस्पताल भवन के जनरल, पेईंग व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। वहां कार्यरत डॉ.रूपेन्द्र पटेल से शासकीय योजनाओं के तहत होने वाले इलाज की जानकारी ली। साथ ही वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी के संबंध में अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके साथ ही परिसर में नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया तथा उसकी साफ-सफाई करवा कर भवन में भी जरूरी शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।


कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान वार्डो में भर्ती मरीजों से उन्होंने सीधे बात कर इलाज व मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जाना तथा अस्पताल में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या तथा प्रतिदिन की ओपीडी संख्या की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय व  शुद्ध पेयजल तथा अन्य तमाम जरूरी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश अस्पताल स्टॉफ को दिये।

कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल परिसर का भवन के जो हिस्से अत्यंत जर्जर हो चुके उनका उपयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने पैथालॉजी लैब का भी निरीक्षण कर वहां उपलब्ध जांच सुविधाओं के बारे में जाना तथा मरीजों की सुविधा के लिए जांच शुल्क का बोर्ड लैब के बाहर लगाने के निर्देश दिये।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here