छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर शिव सेना ने दिया दिल्ली में धरना

रायगढ़। छत्तीसगढ़ शिव सेना द्वारा प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार के नेतृत्व में बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर में छत्तीसगढ़ को विशेेष राज्य का दर्जा देने, छत्तीसगढिय़ा भाषा को आठवीं अनुसूचि में शामील करने, सीएए व एनपीआर को छत्तीसगढ़ मे लागू करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन में शिव सेना सांसद गजानन्द कीर्तीकार भी शामील हुए और उन्होने सदन में भी इन मागों को उठाने की बात कही।

शिव सेना द्वारा पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य की मांग को लेकर काफी संघर्ष किया गया था। वहीं राज्य निर्माण के बाद भी प्रदेश वासियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर शिव सेना द्वारा लगतार छत्तीसगढिय़ों के अधिकार की मांग के साथ लगातार धरना, रैली की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को शिव सेना प्रदेश प्रमुख धनजंय परिहार के नेतृत्व में दिल्ली में जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वहीं शिव सेना के सांसद गजानन्द कीर्तीकार ने धरने में शामील होकर छत्तीसगढ़ की मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया। इसके साथ ही सांसद श्री कीर्तीकार ने आश्वस्त किया है कि वे सदन में भी इन मुद्दों को उठायेंगे ताकि छत्तीसगढिय़ों को उनका हक मिल सके। धरना प्रर्दशन में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा देते हुए दो बजट के बराबर का पैकेज विकास कार्यों के लिए देने, छत्तीसगढिय़ा भाषा को 8 वीं अनुसूचि में शामील करने, प्रदेश के समस्त उद्योगों, खदानों एवं अन्य नौकरियों में छत्तीसगढिय़ों को 80 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हे रोजगार उपलब्ध कराने, पेट्रोल डीजल, रसोई गैस के दाम कम कर महंगाई से राहत दिलाने, एनएमडीसी का मुख्यालय छत्तीसगढ़ में खोलने, आदिवासी बाहुल क्षेत्र बस्तर में एम्स जैसे अस्पताल खोलने, पूर्ववर्ती सरकार के मंत्रीयों द्वारा एनजीओ को फंड देने के नाम पर की गई बंदरबांट की जांच कराने एवं सीएए व एपनीआर को छत्तीसगढ़ में लागू कराने सहित अन्य मांगों को शामील किया गया है। धरना प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष मधुकर पाण्डेय, प्रदेश महासचिव सुनील झा, राकेश श्रीवास्तव, सुनील नागरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेेश जैन, दिनेश ठाकुर, सन्नी देशमुख, अमित विश्वास, सनी साहू, अशोक मेश्राम, गेंदराम साहू सहित सैंकड़ों की संख्या में छत्तीसगढ़ से शिव सैनिक शामील हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here