रायगढ़। शिव सेना द्वारा राज्य व केंद्र सरकार की विफल नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगार व किसानों की विभिन्न मांगों के साथ ही गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, धर्मांतरण पर रोक लगाने,प्रदेश की प्रमुख समस्या व स्थानीय समस्याओं को लेकर 29 सितम्बर बुधवार को रायगढ जिला मुख्यालय से प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में विशाल किसान बेरोजगार मोर्चा निकाला जावेगा। मोर्चा के शुभारंभ रायगढ से होगा तथा बलौदाबाजार होते हुए सिमगा में समापन किया जाएगा।
शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन व रायगढ जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शिव सेना द्वारा 29 सितम्बर बुधवार को रायगढ़ जिला मुख्यालय से किसान बेरोजगार मोर्चा की शुरुवात की जावेगी। इस मोर्चा में प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी व सभी जिलों से शिव सैनिक शामिल होंगे। मोर्चा की शुरुवात रायगढ से होगी तथा चंद्रपुर, सारंगढ़, सरसींवा, भटगांव, कसडोल,बलौदाबाजार, भाटापारा होते हुए एक अक्टूबर को सिमगा में पंहुच कर समापन होगा। शिव सेना द्वारा निकाले जा रहे किसान बेरोजगार मोर्चा में रखी गई प्रमुख मांगो में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए गौ हत्या करने वाले पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने , छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहे धर्मांतरण के विरुद्ध कार्रवाई, उद्योगों में 80 प्रतिशत छत्तीसगढ़ी युवाओ को नौकरी, धान का समर्थन मूल्य व बोनस सरकार की घोषणा अनुरूप समय से देने, बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने, प्रदेश के सभी टोल नाको पर प्रदेश की गाड़ियों से टोल टैक्स लेना बंद करने, जमीन अधिग्रहण के बाद भी यदि उद्योग नही लगे है तो किसानों की जमीन वापस करने सहित छत्तीसगढ़ के प्रत्येक परिवार को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से एक करोड़ रुपय प्रदान करने की मांग रखी गई है। बुधवार की सुबह बूढ़ी माई मंदिर में प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार द्वारा पूजा अर्चना कर रैली का शुभारंभ किया जावेगा। वही स्टेशन चौक में आम सभा के बाद रैली गांधी प्रतिमा चौक, सुभाष चौक, न्यू मार्केट, गौरीशंकर मंदिर रोड, गोपी टॉकीज रोड, हेमू कलाणी चौक होते हुए चक्रधरनगर पंहुचेगी जहां नुक्कड़ सभा होगी ततपश्चात अम्बेडकर चौक, कलेक्ट्रेट, जेल रोड होते हुए गोगा मंदिर चौक में नुक्कड़ सभा, मिठुमुड़ा दुर्गा चौक में सभा, करने के बाद कबीर चौक होते हुए कांशीराम चौक में सभा की जावेगी। वही बाई पास होते हुए सारंगढ़ के लिए रवाना होगी। शिव सेना द्वारा रैली को सफल बनाने बरिष्ठ पदाधिकारी विमल महंत, उमेश श्रीवास, सनी साहू, विजय लकड़ा, सुरेश मानिकपुरी, विजय महंत, अशोक मेश्राम, रिक्की विश्वास, प्रकाश ठाकुर, टूरन कौशिक, अंकित सराफ, अंकुर बड़गिया, गेंदराम साहू,अमित सारथी,प्रदीप चौबे सहित सभी शिव सैनिक जुटे हुए है।