रायगढ़। जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण मुक्त करने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सहित कई सामाजिक संगठन एवं विभिन्न विभागों के लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग कर रहे हैं ।
इसी क्रम में थाना सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम जसरा निवासी शिवशंकर चंद्रा द्वारा सारंगढ़ पुलिस को अपनी स्कार्पियो वाहन पुलिस व्यवस्था हेतु निशुल्क प्रदान किया गया है । सारंगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आशीष वासनिक द्वारा बताया गया कि उनके इस पहल से और भी ऐसे लोग जो इस आपातकाल जैसी स्थिति में समाज सेवा की भाव रखते हैं । वे सामने आएंगे उन्होंने शिव शंकर चंद्रा की पहल की सराहना किये ।