रायगढ़, 6 मार्च2020/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ के निर्देश पर विगत तीन माह से अधिक अवधि से बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने शो-काज नोटिस जारी किया है। निर्धारित समयावधि में संतोषप्रद व समाधानकारक जवाब नहीं मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों में बरमकेला विकासखण्ड के मा.शा.बोरे के शिक्षक एलबी श्री रूपराम पटेल, खरसिया विकासखण्ड के प्रा.शा.नवागांव के सहा.शि.एल.बी. श्री श्रवण कुमार सिदार एवं प्रा.शा.मुरा के सहा.शिक्षक पंचायत श्री नरेन्द्र कुमार सिदार, तमनार विकासखण्ड के प्रा.शा.बांधापाली के प्रधान पाठक श्री जन्सन सुधीर तिग्गा एवं हाईस्कूल कुंजेमुरा के व्याख्याता एल.बी.श्री रमेश सिंह पैकरा विगत तीन माह से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। इसी तरह विकासखण्ड धरमजयगढ़ के सहा.शि.एल.बी.में प्रा.शा.सिघींझाप के श्री दिलचंद राठिया, प्रा.शा.सिरडाही के श्री डमरूधर राठिया, प्रा.शा.पुटूकछार के श्री तरूण कुमार खेेस्स, प्रा.शा.सलखेता के श्री देवाशिष सिंह एवं मा.शा.इंचपारा के श्री शम्भूनाथ राठिया एवं पा.शा.बांसझोर के सहा.शि.श्री नैनसिंह राठिया, लैलूंगा विकासखण्ड के मा.शाला झारआमा के प्रधान पाठक श्री तोरण साय पैंकरा एवं प्रा.शा.डोंगाभौना के सहा.शि.पंचायत श्री कंचन सिंह राठिया, सारंगढ़ विकासखण्ड के शा.उ.मा.वि.कोसीर के सहा.शि.विज्ञान श्री अतुल कश्यप, प्रा.शा.जवाहर नगर के सहा.शि.पंचायत श्री प्रहलाद पटेल, प्रा.शा.खम्हारपाली के सहा.शि.पंचायत श्री सुरेश किसान, प्रा.शा.लीमभांठा के सहा.शि.पंचायत श्री भगवन प्रसाद कंवर एवं प्रा.शा.जशपुर के सहा.शि.पंचायत श्रीमती संगीता वारे, रायगढ़ विकासखण्ड के प्रा.शा.कलगामुड़ा के सहा.शि.एल.बी.श्रीमती पूजा अग्रवाल एवं शा.उ.मा.वि.नंदेली के व्याख्याता श्री रामदयाल सिदार तथा विकासखण्ड पुसौर के शा.उ.मा.वि.जतरी के व्याख्याता पंचायत श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव अनुपस्थित रहे।