रायगढ़. रविवार को आहुत जनता कर्फ्यू के दौरान सभी ट्रेन बंद किया गया है लेकिन शनिवार की रात से ही रेलवे स्टेशन में सन्नाटा का माहौल है। कोई भी व्यक्ति रेलवे स्टेशन में नहीं दिखाई दे रहा है। स्टेशम के बाहर हालांकि कुछ आते जाते लोग दिखते हैं लेकिन स्टेशन के अंदर कोई नहीं है।
धीरे धीरे बस स्टैंड से भी भीड़ खत्म हो रही है क्योंकि बसों का परिचालन भी बंद कर दिया गया। रेलवे स्टेशन के बाहर खडे ऑटो, रेहड़ी, ठेले लगाने वालों के साथ हालांकि दिक्कत हो गई है लेकिन उनका भी मानना है कि चूंकि यह बीमारी तेजी से संक्रमित होने वाली बीमारी है इससे बचाव का बस यही रास्ता है इसलिए वे इसका समर्थन भी कर रहे हैं।