प्रधानमंत्री राहत सहायता कोष में समाजसेवी अजय रतेरिया ने दिया एक लाख चेक

रायगढ – भारत मे बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए देश के समाजसेवी व दानदाताओं ने सहयोग हेतु अपने हाथ आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ का एक छोटा सा जिला रायगढ़ से भी कई हाथ आगे बढ़े हैं। उनमें से एक प्रमुख नाम रायगढ़ के गद्दी चौक निवासी प्रखर समाज सेवी अजय रतेरिया ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया का ए.डी.वी. ब्रांच के रायगढ़ शाखा का एक चेक, जिसका क्रमांक 214793 है उसके माध्यम से प्रधान मंत्री राहत सहायता कोष में एक लाख रूपये दान दिया है। श्री रतेरिया का इस विषय पर कहना है कि देश ही नहीं वरन पूरे मानव जाति पर आये कोरोना नामक महामारी का विशाल संकट के सामने बौनी होती मानव जाति की पूरी शक्ति के परीक्षण के इस समय में हमे अपनी मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है। जिससे की जरूरतमंद लोगों तक सहयोग पहुंचायी जा सके। वहीं उन्होने यह भी बताया कि हम दानवीरों की धरती के निवासी हैं। इसलिए हमारा पहला कर्तब्य है कि हम आगे बढ़कर पहल करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अग्र वंश के अधिष्ठाता महाराजा अग्रसेन जी के पद चिन्हों पर चलकर मानव सेवा में अपना छोटा सा योगदान दिया है और मेरा अपील है कि सभी को यथा शक्ति योगदान करने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here