प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे कुछ उद्योग, कर्मचारियों, मजदूरों की जान को जोखिम में डाल कर इंड एग्रो सिनर्जी प्रा लिमिटेड में लिया जा रहा है काम !, जिला प्रशासन की टीम ने इंड सिनर्जी में दी दबिश, एक यूनिट चालू मिला

रायगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से बचाने के लिए जारी लॉकडाउन के आदेशों का जमकर उल्लंघन हो रहा है। लेकिन रायगढ़ जिले में संचालित ऐसे कई उद्योग हैं जो प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने तथा कर्मचारियों, मजदूरों की जान को जोखिम में डाल कर उन्हें काम लिया जा रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने COVID-19 संक्रमण की गंभीरता तथा देश और प्रदेश में इस संक्रमण विस्तार के खतरे को ध्यान में रखते हुए राज्य में स्थापित सभी औद्योगिक और व्यापारिक इकाइयों को बंद करने का निर्देश दिया है।

लेकिन रायगढ़ औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण शहर के कुछ उद्योग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रायगढ़ के इंड एग्रो सिनर्जी प्रा लिमिटेड में प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर कर्मचारी की जान को जोखिम में डाल कर उन्हें काम लिया जा रहा है।

वहीं चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के कोटमार में संचालित इंड सिनर्जी लिमिटेड में भी कर्मचारी की जान को जोखिम में डाल कर उनसे काम कराया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम जांच के लिए इंड सिनर्जी पहुंची थी । जिला प्रशासन की टीम ने जब इडसिनर्जी में जाकर जांच की तब कर्मचारी वहां कार्य करते देखे गए। जिला प्रशासन की टीम ने उद्योग के अंदर जैसे ही दबिश दी, तब उद्योग के कई कर्मचारी इनकों देखकर काम छोड़कर इधर से उधर भागते नजर आये । नायब तहसीलदार ने बताया कि यहां पांच यूनिट है जिसमें एक यूनिट ही चालू मिला है। इन उद्योग द्वारा प्रशासन की आंख में धूल झोंकर यहां कर्मचारियों से काम कराया जा रहा था। प्रशासन को ऐसे उद्योंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here