रायपुर 23 अक्टूबर 2019। सोनिया गांधी छत्तीसगढ़ आयेंगी। कांग्रेस सरकार बनने और दूसरी बार राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद ये पहला मौका होगा जब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आयेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई सौजन्य मुलाकात के बाद ये कार्यक्रम तय हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें राज्योत्सव में आने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। जिसे सोनिया गांधी ने सहर्ष स्वीकार किया और राज्योत्सव में शामिल होने की अपनी सहमति प्रदान की।