एसपी अभिषेक मीणा की बीट सिस्टम हुई कारगार साबित, बैंक से रूपये उठाईगिरी बाद बैंक ने दी बीट आरक्षक को सूचना, तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी, उठाईगिरी के 50 हजार रूपये बरामद. 

रायगढ़। एसपी अभिषेक मीणा द्वारा अपराध नियंत्रण के साथ आमजन तक पुलिस की पहुंच और अधिक सहज किये जाने के उद्देश्य से सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत बीट सिस्टम को नये सिरे से दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है, सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत थाना, चौकी प्रभारी बीट सिस्टम को अपग्रेड कर बीट प्रभारी को अपने-अपने बीट में सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी प्रकार की गतिविधियों पर निगाह रखने की अहम जिम्मेदारी दी गई है, जिससे आज बेहतर परिणाम सामने आया है । पुलिस चौकी खरसिया क्षेत्र अन्तर्गत PNB बैंक में 50 हजार रूपये की उठाईगिरी की जानकारी मिलने पर बैंक प्रबंधन द्वारा खरसिया थाना एवं चौकी प्रभारी से सम्पर्क किये जो क्राईम मीटिंग में रायगढ़ आये हुये थे । तब बैंक कर्मचारियों द्वारा बीट प्रभारी को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई । बैंक में उठाईगिरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये बीट आरक्षक द्वारा चौकी में सूचना देकर पुलिस चौकी में उपलब्ध स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा । बैंक स्टाफ व पीड़ित से पूछताछ कर सीसीटीवी चेक किया गया तथा संदेही को हिक्मत अमली से पूछताछ ‍करने पर घर के बाथरूम में रूपये छिपाकर रखना कबुल किया जिस पर पुलिस टीम पूरे रूपये बरामद कर आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

जानकारी के अनुसार खरसिया के हालाहुली में रहने वाला महेश कुमार ठाकुर (30 साल)‍ विजय किराना स्टोर में काम करता है । आज दिनांक 31/07/2021 को किराना स्टोर व्यवसायी संजय अग्रवाल अपने कर्मचारी महेश ठाकुर को दो लाख रूपये देकर PNB बैंक में जमा करने भेजा था, दोपहर करीब 13.30 बजे महेश 100 तथा 500 रूपये के बंटड लेकर बैंक के काउंटर में रखा, उस समय एक लड़का रूपये जमा कर रहा था, महेश दो लाख रूपये बैंक कैशियर को रूपये जमा करने दिया तो कैशियर 50 हजार रूपये कम होना बताया । तब उसने चेक किया तो एक 500 रूपये का बंडल नहीं था । बैंक स्टाफ को उठाईगिरी की भनक लगते ही खरसिया पुलिस को कॉल कर सूचना दिये । दो दिन पहले ही खरसिया पुलिस बैंक प्रबंधन की मीटिंग लेकर सभी बैंकों में थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, कन्ट्रोल रूम तथा बीट प्रभारी के सम्पर्क नम्बरों के पाम्पलेट चस्पा किया गया था ।

उठाईगिरी की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक लखनलाल यादव, बीट आरक्षकों के साथ बैंक पहुंचे । बैंक स्टाफ द्वारा सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया जिसमें महेश ठाकुर के रूपये जमा करने के दौरान पास खड़े युवक की गतिविधियां सदिग्ध थी । युवक को तत्काल खरसिया स्टाफ द्वारा हिरासत में लिया गया । पूछताछ में युवक रूपये जमा कर वापस घर आ जाना बताया, कड़ी पूछताछ में उसने रूपये चोरी कर बाथरूम में छिपाकर रखना बताया,जिसे उसकी निशादेही पर बरामद किया गया । खरसिया पुलिस रिपोर्टकर्ता महेश ठाकुर के रिपोर्ट पर आरोपी युवक अमन अग्रवाल पिता राजकिशोर अग्रवाल 27 साल निवासी पुत्री शाला रोड़ खरसिया पर धारा 380 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है , जिसे शीघ्र रिमांड पर भेजा जावेगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here