रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा आज दिनांक 27/07/2021 को 6 अधिकारी, कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश अधिकारियों के प्रशासनिक आवश्यकता अनुसार एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र पर विचार करते जारी किया गया है । नये आदेश अनुसार थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक रूपेंद्र नारायण साय को लैलूंगा थाने की जिम्मेदारी दी गई है । स्थानांतरण आदेश अनुसार उपनिरीक्षक मानकुंवर सिदार को थाना कोतवाली से रक्षित केंद्र तथा चार आरक्षकों को उनके द्वारा प्रस्तुत पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए नवीन थानों में पदस्थ किया गया है ।