एस.पी. ऑन फ़ील्ड …..कोरोना मुक्त रायगढ़ करने अपने जवानों को लीड कर रहे पुलिस कप्तान, सरिया थाना क्षेत्र का किए औचक निरीक्षण, सरिया के रहवासियों के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा पुलिस की व्यवस्था देख हुए खुश 

रायगढ़। रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह पूरे जवानों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं वे अपनी टीम को लीड करते हुए प्रतिदिन स्वयं व्यवस्था देखने फ़ील्ड पर निकल जाते हैं तो घर पर अपने दो छोटे बच्चों से दूर होम क्वॉरेंटाइन में अपने आप को रख अपने अफसरों व जवानों के लिए उदाहरण पेश करते हैं ।

ऐसे ही वे गत दिनों खरसिया थाना क्षेत्र के औचक दौरे पर थे, जहां खरसिया पुलिस के साथ स्वयं व्यवस्था बनाने सड़क पर खड़े होकर लोगों को बेवजह बाहर ना निकलने व सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश देते नजर आए ।

वहीं आज सुबह वे थाना सरिया क्षेत्र के सरप्राइज चेक पर पहुंचे । थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को भी पुलिस अधीक्षक के आने की जानकारी नहीं थी, सरिया पहुंचने पर वे पुलिस अधीक्षक से मिली और उनके साथ सरिया चौक, सरिया बाजार एवं पूरे बैंकों का निरीक्षण किए। इस दौरान सरिया के रहवासियों द्वारा जिस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे तथा अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क पहने हुए थे तथा प्रत्येक चौक चौराहों पर सरिया पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी जिसे देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर किए व टीआई केरकेट्टा को बताएं की लॉक डाउन और बढ़ेगा, व्यवस्था इसी प्रकार आगे भी बनाए रखें।

उन्होंने सरिया टी.आई. द्वारा जरूरतमंदों की मदद किए जाने की प्रशंसा कर निर्देशित किये कि लाक डाउन बढ़ने से क्षेत्र में जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाए । साथ ही थाना में अतिरिक्त सावधानी बरतने एवं जवानों को भी शारीरिक दूरी बनाने तथा सुरक्षात्मक रूप से मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने को कहा गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here