रायगढ़। इस दीपावली प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा दीपावली शुभकामना संदेश हमारे वीर शहीदों के घर उनके परिजनों तक पहुंचाने जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है । इस संबंध में डीजीपी श्री डी. एम. अवस्थी द्वारा सभी जिलों के एसपी को छत्तीसगढ़ के 517 शहीदों के घर जाकर उन्हें मुख्यमंत्री जी का शुभकामना संदेश एवं उनका कुशलक्षेम की जानकारी लेने निर्देशित किये हैं ।
छत्तीसगढ़ गठन के बाद से देश सेवा में शहीद हुये रायगढ़ के इन 11 शहीद- क्रमशः (1) शहीद आरक्षक सुभाष बेहरा, ग्राम संडा (2) शहीद आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठिया, ग्राम जमरगी (3) शहीद आरक्षक बीर सिंह श्रीवास, ग्राम कपिस्दा हाल 6वीं वाहिनी उर्दना (4) शहीद प्रधान आरक्षक राघवराम ओझा, 6वीं वाहिनी उर्दना (5) शहीद आरक्षक सुखसाय भगत, ग्राम पिपाराही हाल 6वीं वाहिनी उर्दना (6) शहीद आरक्षक शिव कुमार सिदार, ग्राम तिलगी (7) शहीद आरक्षक तानिकलाल पटेल, ग्राम चुहकीमार (8) शहीद आरक्षक राजाराम एक्का, ग्राम कमराई (9) शहीद ए.पी.सी. पंचराम भगत, ग्राम राजपुर (10) शहीद आरक्षक रोहित कुमार सिदार, ग्राम करवाही (11) शहीद प्लाटून कमाण्डर गीताराम राठिया, ग्राम सिंघनपुर हाल बोईरदादर चक्रधरनगर के परिजन जिले में निवासरत है ।
माननीय मुख्यमंत्री एवं डीजीपी महोदय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर आज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह तथा द्वय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं श्री आर.के. मिंज जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में निवासरत वीर शहीदों के घर पहुंचे । सुबह ही एसपी श्री संतोष कुमार सिंह थाना धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम जमरगी के शहीद आरक्षक लक्ष्मी नारायण राठिया के घर पहुंचे । शहीद के स्वजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम की जानकारी लेकर उन्हें मुख्यमंत्री जी का शुभकामना संदेश दिये । इस दौरान वे बताए शहीद परिवारों के प्रति प्रदेश सरकार एवं छत्तीसगढ़ पुलिस बेहद संवेदनशील हैं, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल निराकरण किया जाएगा ।
माननीय मुख्यमंत्री जी या डीजीपी महोदय के लिये कोई संदेश हो या मेरे स्तर का कोई कार्य हो तो बतावें । शहीद के परिजन किसी प्रकार की समस्या नहीं होना बताये । इसी प्रकार एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा द्वारा 6वीं वाहिनी उर्दना एवं बोईरदादर चक्रधरनगर एवं एडिशनल एसपी श्री आर.के. मिंज दिगर थानाक्षेत्रों में निवासरत शहीदों के घर पहुंचे। इस दौरान संबंधित एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक एवं थाना, चौकी प्रभारियों उनके साथ थे । अमर शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री जी का संदेश के साथ दीपावली पर्व के अवसर पर मिठाईयां दी गई हैं । पुलिस अधिकारियों के उनके घर पहुंचकर दीपावली की शुभकामनाएं दिये जाने पर उनके चेहरे पर अपनों के घर आने जैसी प्रशन्नता देखी जा सकती थी ।
