रायगढ़। आज दिनांक 14.02.2020 को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना चक्रधरनगर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में आरोपी झारसुगुड़ा, ओडिसा के पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने एवं घटना में आरोपी की संलिप्तता की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस कर खुलासा किया गया है ।
रायगढ़ पुलिस की इस बड़ी सफलता पर आई.जी.पी. बिलासपुर श्री दीपांशु काबरा ने महत्वपूर्ण केस का खुलासा करने में सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह को प्रशंसा पत्र व जांच में लगी पूरी टीम को 20 हज़ार रुपये के नगद इनाम देने की घोषणा की है ।
चक्रधरनगर पुलिस इस महत्वपूर्ण प्रकरण में आरोपी का सक्षम न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है ।