रायगढ़- पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ भाजयुमो द्वारा चलाए जा रहे अभियान हल्ला बोल का आज पांचवा दिन था ।
इस कड़ी में आज यह अभियान सत्तीगुड़ी चौक से प्रारंभ होकर कोतरा रोड दशरथ पान ठेला तक चलाया गया। प्रदूषण की वजह से रायगढ़ के आम नागरिकों के साथ पूरे जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि इस अभियान को अधिक से अधिक लोगों का समर्थन मिल रहा है इसी कड़ी में आज रायगढ़ शहर के डॉक्टर ,वकील,शिक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवीयों ने इस अभियान की सराहना एंव पोस्ट कार्ड में हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया रायगढ़ के प्रसिद्ध डॉ आलोक केडिया, डॉ मधु दुबे ने अपना समर्थन देते हुए इस अभियान की सराहना की वही कोतरा रोड के इनकम टैक्स वकील श्याम सुंदर साहू ने भी अपना समर्थन दिया शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध प्रोफेसर महेंद्र सिंह खनूजा,बाबूलाल चंद्रा पूर्व प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर,उस क्षेत्र के व्यवसायी पटेल लेथ,श्याम टॉकीज समोसा वाले एवं शहर के शताधिक आम नागरिकों ने इस अभियान की तारीफ भी की और अपना समर्थन जताया।
इस अभियान मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन जिला उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार,कौशलेश मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास केडिया,मण्डल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम,नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी पार्षद पंकज कंकरवाल,शीनू राव,अशोक यादव,भाजपा नेता सुरेंद्र पांडेय,डिग्रिलाल साहू,युवा मोर्चा जिला संयोजक मिडिया अंकित मिश्रा जीवर्धन चौहान,राहुल सोनी,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सूरज शर्मा,महामंत्री अनिल कटियार,प्रवीण द्विवेदी,अंशु टुटेजा,संजय अग्रवाल,प्रदीप राठौर,शैलेश माली, राम जाने भारद्वाज जितेंद्र निषाद,सतनाम सिंह ,तेज सिंह गहलोत ,परितोष शुक्ला, सौरभ चौधरी, आकाश शर्मा ,मितेश शर्मा अभिषेक नामदेव ,निशांत राजपूत, शम्मी पुरसेठ,ओंकार तिवारी कार्तिक साहू,अभय अग्रवाल ,महिला मोर्चा की सुशीला चौहान ,दुर्गा देवांगन, शकुंतला रतेरिया ,योगिता मिश्रा एवं कार्यकर्ताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।