जिले में दिव्यांगजनों के उत्थान के लिये बनेगी विशेष कार्ययोजना-कलेक्टर  भीम सिंह, राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट प्रयासों को किया जायेगा शामिल

दिव्यांगों को विभागीय योजनाओं का मिला लाभ, उनके लिये कार्यरत व्यक्तियों का भी किया गया सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित हुये कलेक्टर श्री सिंह  

रायगढ़, 3 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुये। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगजन बहुत विशेष होते है, शारीरिक कमियों के बावजूद जीवन जीने का उनका जज्बा हमें काफी कुछ सिखाता है। अनेक दिव्यांगजनों ने सफलता की राह में अपनी तकलीफों को आड़े आने नहीं दिया और जीवन के सभी क्षेत्रों में ऊंचा मुकाम हासिल किया है। उन्हें आवश्यकता होती है हमारे सहयोग की जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े।


कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन स्तर में सुधार लाना है इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को रायगढ़ जिले में भी क्रियान्वित करेंगे। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के लिये कहा। जिसमें समाज कल्याण विभाग के साथ अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ दिव्यांगजन ले सके। उन्होंने पूरे जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर दिव्यांगजनों के लिये कैंप आयोजित कर उन्हें सहायक उपकरणों व उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करने के लिये कहा। साथ ही दिव्यांगजनों के लिये कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं में मूलभुत सुविधाओं के विस्तार को भी कार्ययोजना में शामिल करने के लिये कहा।
आज के कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन येाजना के तहत श्री जगत बेहरा-धरमजयगढ़, श्री विकास कुर्रे-सारंगढ़ तथा श्री विजेन्द्र कुमार-सारंगढ़ को 50-50 हजार रुपये की राशि दी गई। 5 दिव्यांग बच्चों को यूडीआईडी कार्ड प्रदान किया जिसमें राधिका सिदार- ग्राम-पंचायत बरलिया दनौट, लक्ष्मण लाल बंजारे-पंडरीपानी पूर्व, गौरी राठिया-संबलपुरी, जयप्रकाश राठिया-संबलपुरी, अनिल राठिया-संबलपुरी शामिल है।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस मौके पर दिव्यांगों के लिये कार्य करने वाले बच्चो तथा व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें बच्चों में सीतेश मणी त्रिपाठी, विभू अग्रवाल, रितेश गुप्ता, सुश्री चंचला पटेल, श्री गोकुल चौहान सम्मानित हुये। इसके साथ ही वृन्दावन दास, श्रीमती ममता साह, श्रीमती जस्सी फिलिप, श्रीमती ज्योत्स्नामयी देव, श्रीमती शांति ठाकुर, श्रीमती हीरा देवी निराला, श्री नरेश साव, श्री वेद प्रकाश साव, श्री संदीप कुमार यादव, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्रीमती सालिनी अग्रवाल, श्री विक्रम पण्डा, मोहन आदित्य, श्री ज्योतिष यादव, श्री सनत सेठ, विजय यादव, श्री मनोहर नन्दा भी सम्मानित हुये।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here