रायगढ़। पुलिस अधीक्षक को प्राप्त विशेष शक्तियों से सामान्य कर्तव्य के निष्पादन के लिए जवाबदेह व पुलिस के सामान्य अधिकारियों की तरह कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायगढ़ जिले के कुछ सामाजिक संगठन के सदस्यों तथा रायगढ़ की प्रमुख कॉलोनियों के अध्यक्ष व सचिव को विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) बनाया गया है।
इस वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) से जिले को संक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरनिगम, मीडिया कर्मी विभिन्न समाज सेवी संगठन द्वारा अपने अपने तरीकों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इसी बीच रायगढ़ की एक प्रमुख समाजिक संगठन के 10 सदस्यों द्वारा प्रतिदिन शहर में बाजार एवं किराना शॉप के बाहर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रहे थे । उनके कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें लॉक डाउन की तिथि दिनांक 03.05.2020 तक के लिए विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किए हैं । इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी रायगढ़ में रहने वाले आर्मी में कैप्टन श्री संदीप जी छुट्टियों में रायगढ़ आए हुए थे । आर्मी मैन द्वारा एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा से भेंट कर कहा गया कि उनकी 11 लोगों की टीम है, हमारे लायक कोई काम बताइए । वे भी अपने कॉलोनी मोहल्लों में लोगों को कोरोनावायरस के विरुद्ध जागरूक करने का कार्य निस्वार्थ भाव से काम कर रहे थे । इन 11 लोगों को भी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया है ।
वहीं शहर के कुछ कॉलोनियों में परिसर अंदर वहां के रहवासी गार्डन, घरों के बाहर बैठे होने की शिकायतें मिल रही थी । ऐसे में पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के सभी थाना, चौकियों में ऐसे कॉलोनियों की सूची तैयार करायी गई । इन कालोनियों के अध्यक्ष व सचिव व अन्य पदाधिकारी कर 100 सदस्यों को भी विशेष पुलिस अधिकारी बनाये गये है । अब वे पुलिस के सामान्य अधिकारी की तरह अपने-अपने कालोनियों में लोगों को जागरूक करेंगे । साथ ही पुलिस की व्यवस्था बनाने में मदद करेंगे । वे इसका ध्यान रखेंगे की कॉलोनीवासी कॉलोनी के अंदर घरों में ही रहे । बच्चे व बड़े कॉलोनियों के गार्डन में न घूमे और न वॉक पर निकले । यदि कॉलोनीवासी ऐसा करते हैं तो इसकी सूचना संबंधित थाने/चौकी को सूचित करेंगे । इनके साथ ही वे अपने कॉलोनी व आसपास के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने अनावश्यक ना घूमने की समझाइश देंगे तथा आसपास के राशन दुकान, सब्जी बाजार, पीडीएस शॉप, बैंक तथा रसोई गैस एजेंसी के सामने लाईन बनाकर खड़े रहने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे । वे प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कार्य करेंगे । यह जनसेवा का कार्य है !
इन कालोनियों के अध्यक्ष व सचिव व पदाधिकारी बनाए गए एसपीओ –
1- कालिंदी कुंज कॉलोनी 2- रॉयल ग्रीन कॉलोनी 3- सावित्री नगर 4- बेनी कुंज 5- राधिका रीजेंसी 6- पार्क सिटी 7- प्रतिष्ठा हाइट रामभांठा 8- मोदी विहार कॉलोनी ढिमरापुर 9- लक्ष्मी हाइट जगतपुर 10- रॉयल रेसिडेंसी जगतपुर 11- रुकमणी विहार कॉलोनी कोतरारोड 12- गोकुलधाम कोतरारोड 13- अटल आवास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोतरारोड 14-
कृष्णावेली विजयपुर 15- मां विहार कॉलोनी रायगढ़ 16- कृष्ण वाटिका रायगढ़ 17- ऐश्वर्यम कॉलोनी चक्रधरनगर 18- ग्रीन सिटी चिड़ीपाल चक्रधरनगर 19- पंचवटी नगर चक्रधरनगर 20- श्री कुंज कॉलोनी चक्रधरनगर 21-साईं वाटिका कॉलोनी चक्रधरनगर 22- गुलमोहर कॉलोनी चक्रधर नगर 23- श्री ओम हाइट्स चक्रधर नगर 24- सूर्या विहार रायगढ़ 25- मुक्त नगर चक्रधर नगर 26- शांति विहार कॉलोनी चक्रधर नगर 27-
फ्रेंड्स कॉलोनी कोतरा रोड 28- कृष्णा विहार फेस 1-2 कॉलोनी कोतरारोड 29- कृष्णा विहार फेस 3-4 कालोनी 30-पार्क एवेन्यू कॉलोनी 31- कृष्णा कुंज रायगढ़ 32- वृंदावन कॉलोनी कोतररोड 33- साईं ए इनक्लेव कॉलोनी कोतरा रोड 34- ग्रीन न्यू कॉलोनी कोतरा रोड 35 – रुक्मणि विहार कॉलोनी कोतरा रोड 36- G हाइट गजानन पुरम कॉलोनी 37- अटल विहार कॉलोनी कोतरा रोड 38- गजानंद पुरम कॉलोनी कोतरारोड 39-चैतन्यनगर चैतन्य कॉलोनी जगतपुर ।