NMDC के माइनिंग लीज बढ़ोत्तरी को राज्य सरकार ने दी मंजूरी… CMD एन बैजेंद्र कुमार और मुख्यमंत्री की बैठक में कई अहम निर्णय, CMDC के साथ मिलकर NMDC महासमुंद में करेगा डायमंड की खोज… और भी हुए कई अहम निर्णय

रायपुर 15 नवंबर 2019। NMDC के चेयरमैन एन बैजेंद्र कुमार ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान NMDC और राज्य सरकार के बीच कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने चेयरमैन एन बैजेंद्र कुमार को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हरसंभव सहायता करेगी। NMDC के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने विचार करते हुए माइनिंग लीज को रिनुएल करने के निर्देश अफसरों को दिया। NMDC का माइनिंग लीज मार्च 2020 में खत्म हो रहा था, लेकिन अब उसे रिनुएल कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएमडीसी नवरत्न पीएसयू है, जो शानदार 61वें वर्ष में पहुंच गया है और अपना डायमंड जुबली वर्ष मना रहा है। मुख्यमंत्री ने बैठक में महासमुंद के सरायपाली में एनएमडीसी और सीएमडीसी के संयुक्त रूप से डायमंड प्रोसपेक्टिंग आपरेशन को भी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट में 1200 करोड़ के बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी। उस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड आवासीय परियोजना का निर्माण करेगा।

एनएमडीसी के सीएमडी ने बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आश्वास्त किया कि राज्य सरकार की तरफ से मांग के अनुरूप 600 करोड़ रुपये का भुगतान NMDC करेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here