रायपुर। छत्तीसगढ़ के 7 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है. इसमें सीएम सचिवालय में पदस्थ टामन सिंह सहित शम्मी आबिदी, मो. कैसर हक, केसी देवसेनापति, हिमशिखर गुप्ता, जनक पाठक, यशवंत कुमार शामिल है. टाहन सिंह संयुक्त सचिव से विशेष सचिव बन गए हैं. अधिकारियों को प्रवर श्रेणी के वेतनमान के संवर्गीय पद समकक्ष पदोन्नत किया गया है.
देखिए सूची