रायपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी दफ्तर में शुक्रवार की दोपहर एक कार में आग लग गई। देर तक गाड़ी से लपटें और धुआं उठता रहा। आग पर काबू पाने में लोग नाकाम रहे। कार इस हादसे में पूरी तरह से जल गई। जब हादसा हुआ तब एक महिला अधिकारी गाड़ी में भी बैठी थी। धुआं और लपटें देख वह कार से बाहर आई। महिला पंजीयक सहकारी संस्थाएं विभाग में पदस्थ संयुक्त पंजीयक सावित्री भगत हैं। इंद्रावती भवन में घटना के दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। आग बुझाने के लिए इंद्रावती भवन में फायर सिस्टम को चालू करने का प्रयास किया गया। लेकिन, खराब होने के कारण आग में काबू नहीं पाया जा सका।
कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड के लिए नवा रायपुर स्थित कई जगहों पर संपर्क किया, लेकिन मदद नहीं मिली। राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा ने इंद्रावती भवन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा मंत्रालय में इस हादसे के बाद से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पिछले कई दिनों से कर्मचारी बिना पंखे और कूलर के भीषण गर्मी में काम कर रहे हैं। संघ ने कहा है कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेगी तो लॉकडाउन के बाद दोनों भवन में कार्यरत शासकीय सेवक संयुक्त रूप से उग्र आंदोलन करेंगे।