रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को करोना के संक्रमण से
बचने की जानकारी दे रहे हैं। विधायक द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सतर्क व जागरूक रहने की
सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा शासन द्वारा निर्देशित सामाजिक दूरियां को पालन करने की अपील भी कर रहे हैं।
विधायक ने इन दो दिनों में पुसौर विकासखण्ड के गुड़गहन, दर्रामुड़ा, डूमरमुड़ा, झलमला, नेतनागर,
भाठनपाली, रेंगालपाली, बड़माल, ठेंगापाली, केसाईपाली, घूटकुपाली, रीयांपाली सहित करीब दो दर्जन गांवों का
दौरा किया। इस मौके पर उन्होने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़
में भूपेश सरकार के प्रयासों से स्थिति गंभीर नही है। इसके बावजूद हमें सतर्क रहने की जरूरत है। इस दौरान ये
वर्तमान में शासन द्वारा वितरण किये जाने वाले राशन व्यवस्था कर जायजा लिया साथ ही लोगों के समस्याओं
से रूबरू भी हुए। इन विभिन्न गांवों में किये गये दौरा के दौरान प्रमुख रूप से क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमलाल
साव, मट्टूलाल चैहान, किरण पंडा इत्यादि मौजूद थे।